दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कृषि महाविद्यालय, जबलपुर के वर्ष 1977 बैच के भूतपूर्व छात्रों का स्मृति मिलन समारोह समाधि रोड स्थित एक होटल परिसर में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़, उड़ीसा एवं मध्यप्रदेश से पधारे पूर्व छात्रों ने 42 वर्षों की जीवन यात्रा के अनुभव साझा किए और अपने कॉलेज जीवन की अनमोल यादों को पुनः जीवंत किया।
समारोह में रामकुमार दास, श्रीमती बुलबुल चटर्जी एवं डॉ. अतुल श्रीवास्तव ने अपने मधुर गायन से सभी को भावविभोर किया। विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों एवं खेलों ने आयोजन को और भी यादगार बना दिया।
इस अवसर पर डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव, जैस्मिन श्रीवास्तव, डॉ. महेश भामरी, सीमा भामरी, सुनीता श्रीवास्तव, सुनील धगट, शुभांगी धगट, राजेश जैन, पूर्णिमा जैन, डॉ. कमल अग्रवाल, ममता अग्रवाल, डॉ. पी.के. जायसवाल, पूनम जायसवाल, बृजेश पाठक, आशा पाठक, डॉ. अनिमेष चटर्जी, अवध कौशल, श्रुति कौशल, सावित्री दास सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील धगट एवं राजेश जैन द्वारा किया गया।
Tags
jabalpur