दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। चैत पूर्णिमा के पावन अवसर पर मां नर्मदा की भक्ति में लीन श्रद्धालुओं द्वारा मां रेवा पंचकोसी परिक्रमा का आयोजन गौरीघाट से किया गया। यह परिक्रमा प्रातः 6 बजे मां नर्मदा की पूजा-अर्चना के पश्चात आरंभ हुई।
दक्षिण तट स्थित हनुमान मंदिर से परिक्रमा की शुरुआत हुई, जो नारायणपुर, दद्दाघाट, तिलवारा पुराने ब्रिज, भोले कुटी तक पहुंची। यहां अल्पविराम उपरांत श्रद्धालुओं को राजकुमार सिंगरहा द्वारा स्वल्पाहार प्रदान किया गया। इसके पश्चात नाव द्वारा श्रद्धालु उत्तर तट पहुंचे और तिलवारा घाट, लोहा ब्रिज, ललपुर, हनुमान शनि मंदिर होते हुए पुनः गौरीघाट पहुंचे, जहां मां रेवा की पुनः पूजा के साथ परिक्रमा का विधिवत समापन हुआ।
यह पंचकोसी परिक्रमा गत दो वर्षों से नियमित रूप से आयोजित की जा रही है, जिसमें हर वर्ष श्रद्धालु उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं।
परिक्रमा के प्रमुख संयोजक सुनील धगट, श्याम नारायण अवस्थी, राधेश्याम दुबे, अमलेंद्र रजक, शुभांगी धगट, दीप्ति त्रिवेदी, प्रीति धगट, विनोद खंडालकर, संजय शुक्ला, पुरूषोत्तम मिश्रा सहित अनेक मां रेवा भक्त सहभागी बने। नर्मदा मैया की जयघोषों के साथ यह पवित्र परिक्रमा शांतिपूर्ण व भक्ति भाव से सम्पन्न हुई।