दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के घमापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक युवक पर चाकू और तलवार से हमला कर दिया गया। पीड़ित नितिन रघुवंशी डुमार (35 वर्ष), निवासी गोपाल होटल, छोटी खेरमाई मंदिर के पीछे, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नितिन ने बताया कि वह रात करीब 10:30 बजे गुप्ता किराना स्टोर से अपने घर लौट रहा था। उसी दौरान गोपाल होटल के पास भीम चोहटेल का दामाद अमन साहू और सरबन पटैल उसे मिले और शराब पीने के लिए 500 रुपये मांगने लगे। नितिन के इंकार करने पर दोनों गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर सरबन पटैल ने उस पर चाकू से हमला कर उसकी कलाई और गदेली पर चोट पहुंचाई, वहीं अमन साहू ने तलवार से उसकी कमर पर वार किया।
हमले के बाद दोनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। नितिन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। घमापुर थाना पुलिस ने धारा 296, 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए सरबन पटैल (19) निवासी बड़ा पत्थर रांझी और अमन साहू (19) निवासी सर्रापीपर बड़ा पत्थर रांझी को हिरासत में ले लिया है।