दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोरखपुर थानांतर्गत मांडवा बस्ती में रिक्शा पलटने से एक महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि रामपुर निवासी 50 वर्षीय आरती पांडे ई-रिक्शा में सवार होकर कहीं जा रहीं थी।
घर से थोड़ी ही दूर चालक की लापरवाही से रिक्शा पलट गया। घटना में आरती को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।