Jabalpur News: जिला बदर के बावजूद जबलपुर में घूमता मिला बदमाश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना ओमती क्षेत्र में पुलिस ने एक बार फिर सक्रियता दिखाते हुए जिला बदर किए गए अपराधी भोला सोनकर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि 65 वर्षीय भोला सोनकर, निवासी भरतीपुर, आपराधिक गतिविधियों के चलते जिला दण्डाधिकारी जबलपुर द्वारा 13 जनवरी 2025 को चार माह के लिए जबलपुर सहित सीमावर्ती जिलों मंडला, डिंडौरी, सिवनी, नरसिंहपुर, कटनी, दमोह एवं उमरिया की राजस्व सीमाओं से जिला बदर किया गया था। आदेश की तामीली भी कराई गई थी।

लेकिन गत दिवस पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि भोला सोनकर भरतीपुर में अपने घर के पास देखा गया है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया।

जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने पर भोला सोनकर के खिलाफ धारा 223 बीएनएस एवं 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post