दैनिक सांध्य बन्धु पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले महागठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर असहमति फिर उभरकर सामने आई है। कांग्रेस के बाद अब वाम दलों ने भी तेजस्वी यादव को सीएम फेस मानने से परहेज किया है। मंगलवार को भाकपा-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने साफ कहा कि अभी INDIA गठबंधन को बहुमत लाना है, चेहरा बाद में तय होगा।
दीपांकर भट्टाचार्य ने पटना के हड़ताली मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, "बहुमत आने के बाद बहुत से सवाल बचे ही नहीं रहते। अभी चेहरा तय करने का सवाल ही नहीं है।" उनका यह बयान तेजस्वी यादव के लिए झटका माना जा रहा है, क्योंकि कांग्रेस भी पहले ही इस मुद्दे पर चुप्पी साध चुकी है।
गौरतलब है कि विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के नेता मुकेश सहनी ने हाल ही में तेजस्वी को महागठबंधन का सीएम चेहरा बताया था और खुद को डिप्टी सीएम पद का दावेदार घोषित किया था। ऐसे में भाकपा-माले के इस बयान से गठबंधन के भीतर मतभेद उजागर हो गए हैं।
दीपांकर भट्टाचार्य ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना पर भी केंद्र सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि "सर्वदलीय बैठक में हमें नहीं बुलाया गया, यह सरकार का संकीर्ण रवैया दर्शाता है।" उन्होंने सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप लगाया।
प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "पुलवामा हमले के समय पीएम शूटिंग में व्यस्त थे और आज भी चुनाव प्रचार को प्राथमिकता दे रहे हैं।" साथ ही उन्होंने नेहा सिंह राठौर का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार सवाल पूछने वालों पर मुकदमा दर्ज करवा रही है, जो लोकतंत्र के खिलाफ है।
अंत में उन्होंने बताया कि 20 मई को ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों के मुद्दों को लेकर INDIA गठबंधन एकजुट होकर सड़कों पर उतरेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गठबंधन एकजुट है और समन्वय समिति सहित सभी कमेटियों का गठन जारी है।