दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। शहर में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है, जहां 24 वर्षीय इवेंट मैनेजर युवती के साथ दोस्ती के बहाने दुष्कर्म कर उसे गर्भवती कर दिया गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक सरफराज खान के खिलाफ दुष्कर्म और धमकी की धाराओं में FIR दर्ज की है। फिलहाल आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
घटना हजीरा थाना क्षेत्र के न्यू रेशम विहार इलाके की है। पीड़िता डेढ़ साल पहले उत्तर प्रदेश के झांसी में एक शादी समारोह के इवेंट के दौरान सरफराज खान निवासी चंपारण, बिहार (फिलहाल ग्वालियर के गोला का मंदिर क्षेत्र में रह रहा) से मिली थी। दोनों के बीच दोस्ती हुई, फिर बातचीत और आना-जाना शुरू हो गया।
पीड़िता के अनुसार, 21 मार्च 2025 को जब वह घर पर अकेली थी, तब सरफराज उनके घर आया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर उसने युवती को उसकी मां की हत्या की धमकी दी और फोटो-वीडियो वायरल करने की बात कहकर डराया।
कुछ दिनों पहले युवती की तबीयत बिगड़ी और अल्ट्रासाउंड कराने पर पता चला कि वह गर्भवती है। एक महीने का गर्भ पता चलने पर उसने अपनी मां को पूरी घटना बताई और फिर परिजनों के साथ हजीरा थाने जाकर मामला दर्ज कराया।
हजीरा थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर के मुताबिक, पीड़िता की शिकायत पर तत्काल मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस को आरोपी के बारे में अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।