झूठ, धोखा और हैवानियत: 41 साल के नदीम ने 21 साल की युवती से किया चौथा निकाह, सऊदी अरब में बेचने की थी साजिश

दैनिक सांध्य बन्धु रुड़की। उत्तराखंड के रुड़की से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां देहरादून निवासी 41 वर्षीय नदीम ने रुड़की की रहने वाली 21 वर्षीय युवती से झूठ बोलकर चौथा निकाह कर लिया। निकाह के बाद सामने आए खुलासे ने युवती की ज़िंदगी ही बदल दी।

युवती का आरोप है कि 11 जनवरी 2025 को हुई शादी के बाद उसे पता चला कि नदीम पहले ही तीन महिलाओं से निकाह कर चुका है। इनमें से एक पत्नी से तलाक हो चुका है जबकि दो अन्य के साथ मामले कोर्ट में लंबित हैं। अब नदीम अपनी चौथी पत्नी को छोड़कर पांचवीं शादी की तैयारी कर रहा है।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि नदीम सऊदी अरब में काम करता है और वह उसे भी वहीं ले जाकर बेचने की योजना बना रहा था। नदीम ने युवती का पासपोर्ट बनवाने के लिए "वाइफ ऑफ नदीम" की जगह "केयरटेकर" लिखा। साथ ही एक बातचीत में उसकी मां से यह कहते हुए सुना गया कि वह रुड़की निवासी पत्नी को सऊदी अरब में बेचने की तैयारी कर रहा है।

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि नदीम जबरन शारीरिक संबंध बनाता था और उसकी बहन के पति ने भी दुष्कर्म की कोशिश की। निकाह के एक महीने बाद ही युवती अपने मायके लौट आई और अब रुड़की में रह रही है।

मंगलवार को पीड़िता अपनी मां के साथ क्षेत्रीय विधायक के कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। उसने मांग की कि नदीम और उसके परिवार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post