Jabalpur News: रेलवे स्टेशन पर 'घुसपैठिए' की अफवाह से मचा हड़कंप, जांच में निकले बंगाल के मजदूर

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मंगलवार दोपहर जबलपुर रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया जब किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग अलग भाषा में बात कर रहे हैं और वे संभवतः बांग्लादेशी घुसपैठिए हो सकते हैं। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी रितेश पांडे अपनी टीम के साथ स्टेशन पहुंचे और प्लेटफार्म नंबर एक की तरफ खड़े संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू की।

जांच के दौरान सामने आया कि ये सभी व्यक्ति पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के निवासी हैं और जबलपुर के लम्हेटाघाट स्थित अधूरे ब्रिज पर मजदूरी करने आए हैं। सभी के पास मान्य आधार कार्ड मौजूद थे और वे पूरी तरह से वैध रूप से यहां काम करने पहुंचे थे।

इस सूचना के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी स्टेशन पर पहुंच गए और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। एक घंटे तक चली पूछताछ में पुलिस ने मजदूरों से उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर नोट किया और उनके नियोक्ता से भी संपर्क किया।

टीआई रितेश पांडे ने बताया कि न केवल उनके दस्तावेज वैध पाए गए बल्कि उनके परिजनों और मुर्शिदाबाद पुलिस से भी पुष्टि कर ली गई है। इसके बाद सभी मजदूरों को छोड़ दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post