दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर / Jabalpur । अधारताल थाना क्षेत्र में एक युवती को उसका ही दोस्त घुमाने के बहाने ले गया और फिर आपत्तिजनक फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल करने लगा। परेशान होकर युवती ने शनिवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
22 वर्षीय युवती की एक साल पहले मनप्रीत सिंह पहवा नामक युवक से दोस्ती हुई थी। दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती थी। लगभग तीन माह पूर्व युवक ने उसे मिलने बुलाया और साथ में घूमने ले गया। इस दौरान आरोपी ने कुछ आपत्तिजनक फोटो खींच लिए। इसके बाद आरोपी ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने युवती से और भी फोटो की मांग की और अकेले में मिलने का दबाव बनाने लगा ।
बार-बार की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवती ने 17 अप्रैल को आरोपी की बात मानने से इनकार कर दिया। इस पर गुस्से में आकर आरोपी उसके घर पहुंच गया और जान से मारने की धमकी देने लगा। इतना ही नहीं, उसने युवती के पिता और भाई को आपत्तिजनक फोटो मोबाइल पर भेज दिए। तब युवती ने परिवार को पूरी बात बताई और उनके साथ थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है ।