दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। आज रामनवमी के अवसर पर शहरभर में धार्मिक आयोजनों की धूम रहेगी। राम बारात, चुनरी यात्रा, कलश यात्रा, जवारे विसर्जन और भंडारे जैसे विविध कार्यक्रमों को देखते हुए नगरीय यातायात पुलिस ने विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है।
शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निकलने वाली शोभायात्राओं के चलते कई सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। मुख्य शोभायात्रा घोड़ा नक्कास चौराहे से भवानी चौक तक निकलेगी, वहीं शाहपुरा, हबीबगंज, टीटी नगर, कोलार सहित अन्य क्षेत्रों में भी धार्मिक जुलूस निकलेंगे।
शाम 4 बजे से जवारे विसर्जन के लिए करवला घाट, कमलापति घाट, खटलापुरा, शीतलदास की बंगिया और शाहपुरा जैसे स्थानों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं।
पुलिस का कहना है कि किसी भी मार्ग को पूरी तरह बंद नहीं किया जाएगा, लेकिन जरूरत के अनुसार ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। आम जनता से अपील की गई है कि वीआईपी रोड, हमीदिया रोड, करोंद, कोलार रोड, न्यू मार्केट, तलैया जैसे व्यस्त इलाकों में आवाजाही के दौरान सावधानी बरतें और पुलिस के दिशा-निर्देशों का पालन करें।