दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कजरा वारा रोड स्थित डी मार्ट के सामने बने नाले में रविवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान झुम्मन नामक युवक के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला और जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि युवक दो-तीन दिन पहले अचानक गायब हो गया था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत के कारणों की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविक कारण सामने आ पाएगा।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नाले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं और मांग की है कि ऐसे स्थानों पर जालियां या सुरक्षा दीवारें लगाई जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।