दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। टीवी पर दिखाई जाने वाली क्राइम स्टोरीज़ किसी की मानसिकता पर किस कदर असर डाल सकती हैं, इसका खौफनाक उदाहरण इंदौर में सामने आया है। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र स्थित सिल्वर पैलेस कॉलोनी में 70 वर्षीय बुजुर्ग ताराचंद खत्री ने अपनी पत्नी सीमा खत्री (65) की कैंची से हमला कर हत्या कर दी और फिर चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह के अनुसार, ताराचंद कई सालों से कोई काम नहीं कर रहे थे और घर पर रहकर लगातार क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे क्राइम शो देखा करते थे। घरवाले उनकी बढ़ती हिंसक प्रवृत्तियों से परेशान थे, यहां तक कि घर में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए थे।
ताराचंद अक्सर बच्चों से कहते थे – "तेरी मां को चाकू मार दूंगा, कैंची घोंप दूंगा।" आखिरकार, वही डरावनी बातें सच बन गईं। शुक्रवार सुबह जब उनका बेटा दुकान चला गया और बहू बाहर थी, ताराचंद ने सीमा पर कैंची से हमला कर दिया। बेटी जब नीचे आई तो ताराचंद ने उससे कहा – "तू नीचे जाकर देख," और फिर खुद छत से कूद गए।
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि क्राइम शोज़ में दिखाई जाने वाली आपराधिक गतिविधियों ने बुजुर्ग की मानसिकता को गहराई तक प्रभावित किया। उन्हें यह भी समझ था कि अपराध के बाद अंजाम क्या होता है, शायद इसी डर से उन्होंने खुद को भी खत्म कर लिया।