रिश्तों को किया शर्मसार: 12 साल की मासूम बनी मां, नवजात की मौत, आरोपी रिश्तेदार गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पिपलानी इलाके में 12 साल की एक नाबालिग लड़की को उसके रिश्तेदार भाई ने अपनी हवस का शिकार बना दिया। पीड़िता गर्भवती हुई और उसने हाल ही में एक नवजात बच्ची को जन्म दिया, लेकिन तीन दिन बाद ही मासूम की मौत हो गई।

पुलिस ने नवजात का डीएनए सैंपल लेकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। आरोपी और पीड़िता दोनों के डीएनए मिलान के लिए सैंपल लिए गए हैं।

करीब 25 दिन पहले नाबालिग को पेट दर्द की शिकायत पर उसकी मां अस्पताल लेकर गई थी, जहां जांच के दौरान उसके गर्भवती होने का खुलासा हुआ। इसके बाद पूरे मामले की शिकायत पिपलानी थाने में की गई।

डीसीपी संजय अग्रवाल के अनुसार, आरोपी की उम्र 23 साल है और वह पीड़िता का रिश्तेदार भाई है। नाबालिग ने बताया कि जब उसकी मां घर से बाहर जाती थी, तब आरोपी उसे डरा-धमकाकर गलत काम करता था।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब डीएनए जांच के जरिए सच्चाई की पुष्टि की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post