Mandla News: ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

दैनिक सांध्य बन्धु मंडला। शनिवार शाम मंडला के व्यस्त चिलमन चौक क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बस स्टैंड मुख्य मार्ग पर स्थित एक ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रांसफार्मर में पहले चिंगारियां निकलीं और फिर कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

आग को फैलता देख आसपास के दुकानदारों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई की और कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया।

घटना की सूचना मिलते ही बिजली कंपनी के कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। प्रारंभिक जांच में ट्रांसफार्मर और उससे जुड़े बिजली के तारों को नुकसान पहुंचने की बात सामने आई है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

हालांकि, ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण आसपास के कई इलाकों में कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रही। 

Post a Comment

Previous Post Next Post