दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। धर्मांतरण के शक में फादर डेविस पर हुए हमले के वीडियो पर अभद्र टिप्पणी करने वाले जाॅय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक अखिलेश मेबन को जबलपुर पुलिस ने केरल के कोच्चि से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को रविवार को जबलपुर लाया गया और फिलहाल उसे ओमती थाने में रखा गया है।
मेबन ने फादर डेविस के साथ मारपीट के वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए हिंदू समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। इस टिप्पणी के वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने स्कूल परिसर में हंगामा किया और विजय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
जांच में सामने आया कि अखिलेश मेबन पहले बांधवगढ़ के एक रिसॉर्ट में छिपा हुआ था, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह फरार हो गया। बाद में सूचना मिली कि वह कोच्चि (केरल) में एक होटल में छिपा है और वहां से विदेश भागने की तैयारी में है। मध्यप्रदेश पुलिस की टीम ने केरल पुलिस की मदद से शनिवार को उसे एयरपोर्ट के पास से गिरफ्तार किया।
आरोपी को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण था। उसने जबलपुर से फरार होते ही अपना मोबाइल नंबर बदल लिया था और नए नंबर से शहर की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए था। पुलिस ने टैक्नीकल और साइबर टीम की मदद से उसकी लोकेशन ट्रेस की और उसे धर दबोचा।