Jabalpur News: बुलेरो पिकअप से अवैध परिवहन करते पकड़ी गई डीएपी जाँच में पाई गई नकली, चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिले की पाटन तहसील में नुनसर के समीप एक बड़ी कार्रवाई में नकली डीएपी उर्वरक का अवैध परिवहन करते हुए बुलेरो पिकअप वाहन पकड़ा गया। परीक्षण में डीएपी अमानक पाई गई। कलेक्टर दीपक सक्सेना के निर्देश पर शनिवार को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा नुनसर पुलिस चौकी में चार व्यक्तियों और एक फर्म के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को पुलिस ने नुनसर में निर्माणाधीन रिंग रोड पुल के समीप एमपी 38 जेडी 8508 नंबर की बुलेरो पिकअप को रोका। वाहन से आईपीएल कंपनी की 39 और इफ्को कंपनी की 31 बोरी डीएपी खाद बरामद हुई। पूछताछ के दौरान वाहन चालक मुकेश सेन और उसके साथी सौरभ सेन वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।

प्रारंभिक जांच में डीएपी के नकली होने की आशंका जताई गई। मौके पर पहुँचे किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के अधिकारियों ने खाद के नमूने लेकर परीक्षण के लिए भेजे। लैब रिपोर्ट में उर्वरक अमानक सिद्ध होने पर विभाग के उर्वरक निरीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने एफआईआर दर्ज कराई।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023, आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 और उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के तहत मकरोनिया सागर निवासी आलोक जैन, कंतोरा पाटन निवासी राजकुमार साहू, चालक मुकेश सेन, सौरभ सेन और सागर स्थित रितु ग्राम बायोफर्टिलाइजर फर्म के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post