दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भेड़ाघाट थानांतर्गत स्थित सरस्वती घाट में आज रविवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव उतराता मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस के अनुसार, सरस्वती घाट के पास स्थित एक होटल में काम करने वाले अजय केसरिया ने घाट में शव दिखाई देने की सूचना दी थी। उसने बताया कि शव बहकर घाट तक आया हो सकता है।
फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है और अन्य थानों से भी संपर्क साधा जा रहा है। प्रारंभिक जांच में युवक की मौत डूबने से होना प्रतीत हो रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।