दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गर्मियों के सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष तैयारी की है। इसी क्रम में दो नई समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिनका ठहराव जबलपुर और मदन महल स्टेशनों पर भी सुनिश्चित किया गया है। पहली ट्रेन यशवंतपुर-गया-यशवंतपुर समर स्पेशल है, जो 12 अप्रैल से 14 जून तक प्रत्येक शनिवार को यशवंतपुर से रवाना होगी और मदन महल स्टेशन पर रविवार शाम 3:55 बजे पहुंचेगी। वहीं, वापसी में गया से यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को रात 11:45 बजे चलेगी और बुधवार दोपहर 12:23 बजे मदन महल पहुंचेगी।
यह ट्रेन कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, जिसमें यलहेका जंक्शन, काचीगुडा, नागपुर, इटारसी, कटनी, सतना, प्रयागराज लिक्की और सासाराम शामिल हैं। दूसरी ओर, एलटीटी-छपरा-एलटीटी समर स्पेशल ट्रेन 13 अप्रैल से 25 मई तक हर रविवार को एलटीटी से रात 10:55 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 7 बजे जबलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन मंगलवार दोपहर 1:15 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में छपरा से ट्रेन 15 अप्रैल से 27 मई के बीच प्रत्येक मंगलवार को शाम 7 बजे चलेगी और बुधवार दोपहर 12:10 बजे जबलपुर पहुंचेगी, फिर गुरुवार सुबह 8 बजे एलटीटी पहुंचेगी।
एलटीटी-छपरा स्पेशल ट्रेन का ठहराव पमरे के इटारसी, जबलपुर, कटनी और सतना स्टेशनों पर रहेगा। रेलवे द्वारा की गई यह पहल यात्रियों के लिए गर्मियों की यात्रा को अधिक आरामदायक और सुविधाजनक बनाएगी।