दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। स्व. वायएस धर्माधिकारी की स्मृति में राइटटाउन स्थित पटेरिया भवन में वार्षिक विधिक सहायता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीएम धर्माधिकारी की उपस्थिति में किया गया।
यह आयोजन वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा के संरक्षण और मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। शिविर में आम नागरिकों को उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया और जरूरतमंदों को नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान की गई।
विधिक सलाह का व्यापक लाभ
शिविर में दीवानी, फौजदारी, पारिवारिक, श्रम और संपत्ति से जुड़े मामलों में वरिष्ठ अधिवक्ताओं और विधि विशेषज्ञों द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया गया। पहले चरण में 75 और दूसरे चरण में 50 से अधिक वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने पंजीयन कर भाग लिया।
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए भी योजना
रोटरी क्लब जबलपुर प्रीमियर के अध्यक्ष सार्थक सेठी और अधिवक्ता शिवेन्द्र पांडे ने जानकारी दी कि वर्ष 2023 में इस शिविर के माध्यम से 200 से अधिक लोगों को लाभ मिला था। आयोजन समिति ने बताया कि अक्टूबर से दिसंबर के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में भी विधिक सहायता शिविर लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर चमन राय, डॉ. अमरेंद्र पांडे, एडवोकेट श्रेयश धर्माधिकारी, संतेज सेठी, अभिमन्यु सिंह चौहान, श्रेयांश बाजपेई, शाश्वत अवस्थी, आयुष शुक्ला और शुभयांस प्यासी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।