Jabalpur News: ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ डॉक्टर, सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती के बाद गंवाए 4 लाख 28 हजार रुपए

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती ने जबलपुर के एक वरिष्ठ डॉक्टर को भारी नुकसान पहुंचाया। बाजनामठ जेडीए कॉलोनी निवासी डॉ. अनुज प्रताप सिंह (50 वर्ष) ने इंटरनेट पर मिली एक युवती के बहकावे में आकर ऑनलाइन ट्रेडिंग में 24 लाख 28 हजार रुपए का निवेश कर दिया, जो अब ठगी साबित हुआ। धोखाधड़ी का अहसास होते ही डॉ. सिंह ने तिलवारा थाने पहुंचकर युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

ऑनलाइन दोस्ती से शुरू हुई ठगी की कहानी

कुछ माह पहले डॉ. सिंह की सोशल मीडिया पर एक युवती से पहचान हुई, जिसने खुद को श्वेता जायसवाल, निवासी दिल्ली बताया। मैसेजिंग के बाद दोनों के बीच मोबाइल नंबर भी एक्सचेंज हुए और बातचीत का सिलसिला बढ़ा। बातचीत के दौरान युवती ने बताया कि वह फॉरेक्स ट्रेडिंग के जरिए घर बैठे लाखों रुपए कमाती है और डॉ. सिंह को भी इसमें निवेश करने का सुझाव दिया।

झांसे में आकर डॉक्टर ने किया लाखों का निवेश

युवती की चिकनी-चुपड़ी बातों में आकर डॉ. सिंह ने उसके बताए अनुसार एक लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कराया और निवेश करना शुरू कर दिया। शुरुआत 4 जनवरी को 40 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर के हुई। इसके बाद अलग-अलग स्कीमों और बड़े मुनाफे का लालच देकर युवती ने तीन महीनों में उनसे कुल 24 लाख 28 हजार रुपए ऐंठ लिए।

सच सामने आया, जब खाते में नहीं आए पैसे

काफी समय तक इंतजार करने के बाद भी जब निवेश पर कोई लाभ नहीं मिला और पैसे भी नहीं लौटे, तो डॉ. सिंह ने युवती से संपर्क किया। पहले तो युवती ने बहाने बनाकर समय मांगा, लेकिन बाद में उसने बातचीत ही बंद कर दी। ठगी का एहसास होते ही डॉक्टर ने पुलिस से शिकायत की।

तलाश में जुटी पुलिस, पहचान बनी चुनौती

पुलिस के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती युवती की पहचान करना है। न तो डॉक्टर के पास युवती की फोटो है और न ही कोई अन्य दस्तावेज। पुलिस सिर्फ बताए गए हुलिये के आधार पर तलाश में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post