दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल/जबलपुर। मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। जबलपुर समेत 11 जिलों में सोमवार को ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और तेज आंधी के आसार भी बने हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 29 अप्रैल से 1 मई तक प्रदेश में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इस बीच, कई जिलों में लू का भी असर रहेगा।File Photo
जबलपुर में आज बदलेगा मौसम, बारिश और ओले गिरने की चेतावनी
जबलपुर में आज मौसम पूरी तरह बदला हुआ रहेगा। गर्मी के बीच अचानक बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई गई है। रविवार को भी जबलपुर समेत मंडला, डिंडौरी, उमरिया और सिवनी जिलों में बारिश दर्ज की गई थी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, जबलपुर में अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदेश के अन्य बड़े शहरों की तुलना में थोड़ा कम रहा।
बारिश के साथ तेज गर्मी का भी असर
जबलपुर में एक तरफ जहां बारिश से थोड़ी राहत मिली, वहीं तेज गर्म हवाओं के कारण गर्मी का भी असर बना रहा। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातीय सिस्टम के चलते अगले कुछ दिन जबलपुर सहित पूरे महाकौशल क्षेत्र में मौसम में तेजी से बदलाव होगा।
जबलपुर में अप्रैल में रहती है तेज गर्मी
रिकॉर्ड के अनुसार, 28 अप्रैल 1970 को जबलपुर में पारा 45.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो अब तक का एक बड़ा रिकॉर्ड है। वहीं, बारिश के आंकड़े भी दिलचस्प हैं—3 अप्रैल 1935 को जबलपुर में 24 घंटे में 50.3 मिमी बारिश दर्ज हुई थी। इस साल 19 अप्रैल को शहर में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री तक पहुंचा था, और अब फिर मौसम में अचानक बदलाव देखा जा रहा है।
सोमवार को जबलपुर के अलावा छिंदवाड़ा, मंडला, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, कटनी और पांढुर्णा में भी बारिश और ओले गिरने का अलर्ट है। वहीं, भोपाल, इंदौर और उज्जैन में गर्मी का असर बना रहेगा।
अगले चार दिन मौसम रहेगा बदला-बदला
मौसम विभाग ने बताया कि अगले चार दिनों तक मध्यप्रदेश में कई जगह आंधी, बारिश और ओले गिरने की संभावना है। वहीं ग्वालियर-चंबल अंचल में दिन में लू तो रात में बारिश का दौर चलेगा। प्रदेश में तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस तक जाने का भी अनुमान है।