Jabalpur News: यातायात सुगम बनाने पुलिस-नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही ,अवैध अतिक्रमण हटाया गया, 400 वाहन चालकों से वसूला गया 1.14 लाख रुपये समन शुल्क

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुचारू बनाने के लिए जबलपुर पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और बाजार क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अवैध अतिक्रमण हटाया गया।

टीम द्वारा तैयाबली, तीनपत्ती चौक, नगर निगम, नौदरा चौक, मालवीय चौक, करमचंद चौक, छोटी लाइन फाटक, गोरखपुर बाजार, आजाद चौक, कटंगा क्रॉसिंग, सदर बाजार, रांझी बाजार, घमापुर चौक समेत अन्य क्षेत्रों में अवैध ठेले, टपरे और गुमटियां हटवाई गईं। इससे यातायात में सुगमता आई और आम जनता को राहत मिली।

कार्यवाही के दौरान माइक के जरिए एनाउंसमेंट कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा दुकानदारों को चेताया गया कि वे सड़कों पर अतिक्रमण कर व्यवसाय न करें। क्रेन मोबाइल के माध्यम से नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को हटाया गया और हूटर, सीट बेल्ट, हेलमेट जैसे नियमों के उल्लंघन पर भी कार्यवाही की गई।

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियम तोड़ने वाले 400 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर कुल 1,14,000 रुपये समन शुल्क वसूला गया। यातायात पुलिस ने बताया कि इस तरह की कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी ताकि शहर में सुरक्षित और सुगम यातायात व्यवस्था बनी रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post