Jabalpur News: नई गाड़ी की डिलीवरी देने जा रहे ड्राइवर का अपहरण, पर्स और वाहन लूटकर फरार हुए बदमाश

File Photo
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुणे से सतना के लिए एक नई पिकअप गाड़ी की डिलीवरी लेकर निकले चालक के साथ रास्ते में बड़ी वारदात हो गई। महाराष्ट्र के जालना निवासी वाहन चालक शेख अतहर अली जैसे ही बरगी के ग्राम रैपुरा पहुंचा, थकान की वजह से उसने रैपुरा बस स्टॉप के पास वाहन रोककर विश्राम करना चाहा। इसी दौरान तीन अज्ञात युवक वहां पहुंचे और जबरन वाहन में सवार हो गए।

बदमाशों ने पहले ड्राइवर से जबलपुर तक छोड़ने की बात कही और मना करने पर 150 रुपये किराए का लालच दिया। जब चालक ने थकान का हवाला देकर इनकार किया, तो तीनों जबरन गाड़ी में बैठ गए। कटनी-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुंचने के बाद भी युवक वाहन से नहीं उतरे। इसके बाद स्लीमनाबाद के पास सुनसान इलाके में उन्होंने ड्राइवर को धमकाकर उसका पर्स छीन लिया, जिसमें करीब 1500 रुपये थे। फिर उसके साथ मारपीट की और उसे वाहन से उतारकर वहां छोड़ दिया। आरोपी नई पिकअप गाड़ी लेकर फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलने के बाद चालक ने राहगीरों की मदद से कंपनी को सूचना दी और फिर स्लीमनाबाद थाने में पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। प्रारंभिक जांच में यह घटना बरगी थाना क्षेत्र की पाई गई है। पुलिस अब घटनास्थल और राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ-साथ टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post