दैनिक सांध्य बन्धु जयपुर। IPL 2025 के 36वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 181 रन का लक्ष्य रखा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 5 विकेट पर 180 रन बनाए। टीम के लिए ऐडन मार्करम ने 66 और आयुष बडोनी ने 50 रनों की शानदार पारियां खेलीं। राजस्थान की ओर से वनिंदू हसरंगा ने 2 विकेट झटके।
राजस्थान की शुरुआत अच्छी रही और 10 ओवर के बाद टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 92 रन बना लिए थे। इस दौरान सभी की नजरें 14 साल के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी पर टिकी रहीं, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में IPL करियर की पहली गेंद पर ही शार्दूल ठाकुर को छक्का जड़ दिया। वैभव ने 20 गेंदों पर 34 रन की तेज पारी खेली, लेकिन उन्हें ऐडन मार्करम ने स्टंप कर पवेलियन भेजा।
नीतीश राणा भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर शार्दूल ठाकुर की बाउंसर पर वे लॉन्ग लेग पर कैच आउट हो गए। उन्होंने 7 गेंदों पर केवल 8 रन बनाए।
पहले मुकाबले में गुजरात की जीत
दिन के पहले मुकाबले में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से मात दी।