Jabalpur News: हिंदू संगठनों ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव, संत राघव देवाचार्य को धमकी देने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में संत राघव देवाचार्य पर सोशल मीडिया के जरिए की गई आपत्तिजनक टिप्पणी और जान से मारने की धमकी के विरोध में शुक्रवार को हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। नाराज कार्यकर्ताओं ने एसपी ऑफिस का घेराव किया और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक खास समुदाय के युवक द्वारा संत राघव देवाचार्य को “सिर तन से जुदा” करने की धमकी दी गई थी। इस मामले में अब तक पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन प्रदर्शनकारियों की मांग है कि बाकी नामजद आरोपियों को भी तुरंत जेल भेजा जाए।

एसपी ऑफिस में घुसे प्रदर्शनकारी, पुलिस बैरिकेटिंग तोड़ दी

पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता अंबेडकर चौक से एसपी ऑफिस की ओर पैदल मार्च करते हुए निकले। पुलिस ने बैरिकेटिंग कर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए कार्यकर्ता बैरिकेट तोड़ते हुए एसपी ऑफिस तक पहुंच गए। यहां करीब एक घंटे तक नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन होता रहा।

पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने कहा कि संत पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भी जबलपुर के जनप्रतिनिधियों का संत जी से मुलाकात न करना शर्मनाक है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो आंदोलन और भी उग्र होगा।

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, एएसपी ने दी जानकारी

एएसपी आनंद कलादगी ने बताया कि संत राघव देवाचार्य की शिकायत पर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस 24 घंटे तैनात है। मदन महल थाना प्रभारी को उनके घर के आसपास नियमित गश्त के निर्देश भी दिए गए हैं।

हिंदू संगठनों ने दी चेतावनी - नहीं रुका अपमान तो होगा बड़ा आंदोलन

हिंदू संगठनों ने साफ शब्दों में कहा कि यह केवल शुरुआत है, अगर संतों और हिंदू धर्म के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियों पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई नहीं की, तो अगला आंदोलन पूरे शहर को हिला देगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post