दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर पूर्व क्षेत्र से कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के छोटे भाई जय घनघोरिया के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित एक समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो गया है। यह कार्यक्रम कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जूड़ी तलैया इलाके में हुआ था। वायरल वीडियो में कांग्रेस नेता अस्सू खान को फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है।
घटना के सामने आते ही कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्सू खान के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर उसकी लाइसेंसी पिस्टल भी जब्त कर ली है। पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में विधायक लखन घनघोरिया एवं उनके समर्थकों ने कोतवाली थाने का घेराव कर विरोध दर्ज कराया।
हालांकि पुलिस का कहना है कि कानून सभी के लिए बराबर है और घटना के आधार पर नियमानुसार लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, विधायक समर्थकों का आरोप है कि यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है और व्यक्तिगत द्वेष के तहत की जा रही है।