दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र से रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। मामा ने दस साल की भांजी का रेप किया। कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि कक्षा पांचवीं में पढ़ने वाली 10 वर्षीय बालिका माता पिता और भाई के साथ माढ़ोताल में रहती है। दम्पती मजदूरी करते हैं।
मां बेटी को कोतवाली स्थित अपने मायके छोड़ जाती थी। गत दिवस बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। 55 वर्षीय मामा भांजी को दूसरे मकान में ले गया। आरोपी ने वहां मासूम से बलात्कार किया। मासूम चीखी तो आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया। इसके बाद आरोपी उसे तीस रुपए देकर चला गया। डर के मारे बच्ची ने उस समय यह बात किसी को नहीं बताई। रात में मां के लौटने पर मामा की करतूत खोलकर रख दी। जिसके बाद मां-बाप थाने गए और रिपोर्ट दर्ज कराई।