दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बरेला अंतर्गत बीती रात एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते हमला कर जान से मारने की धमकी दी गई। हमलावरों ने हवाई फायर भी किए और फरार हो गए।
पीड़ित सरफराज खान, उम्र 20 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 8, थाना के पीछे बरेला, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गाड़ी बनाने का काम करता है। गुरुवार शाम लगभग 6:45 बजे वह अपनी दुकान में काम कर रहा था, उसी वक्त अरसद खान भी दुकान में मौजूद था।
इसी दौरान सुजल जैन अपने कुछ मुंह ढंके साथियों के साथ ग्रे रंग की बलेनो कार से आया। उसके साथियों ने डराने के लिए पिस्टल से दो हवाई फायर किए और सुजल जैन ने पुरानी रंजिश के चलते सरफराज को बेसबॉल बैट से मारने की धमकी दी। इसके बाद सुजल ने हाथ में वार कर घायल भी कर दिया।
इसके तुरंत बाद सुजल ने एक और फायर किया, जो दुकान के शटर पर जा लगा। मौके पर मौजूद अरसद खान, छोटा श्रीपाल और सक्षम बैरागी ने घटना देखी और बीच-बचाव किया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने धारा 308 (6), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।