दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में नशे के विरुद्ध चल रही मुहिम के तहत क्राइम ब्रांच ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मालगोदाम चौक के पास से भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से करीब 15 किलो गांजा बरामद किया गया जिसकी अनुमानित कीमत तीन लाख रुपए आंकी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच को देर रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि मालगोदाम चौक के पास दो युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं, और उनके पास नशीला पदार्थ मौजूद है जिसे वे किसी को बेचने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय हो गई और तत्काल सिविल लाइन पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की।
दोनों संदिग्धों की पहचान कांचघर निवासी अभिषेक पांडे और छोटी ओमती निवासी रॉबिन सोनकर के रूप में हुई। पुलिस ने जब उनके पास मौजूद बैग की तलाशी ली, तो उसमें कुल 8 पैकेट गांजा मिला। इनमें से सात पैकेट में दो-दो किलो और एक पैकेट में एक किलो गांजा था। कुल जब्त गांजा का वजन 15 किलो निकला।
दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया और सिविल लाइन पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि गांजा कहां से लाया गया और इसका नेटवर्क किन-किन क्षेत्रों तक फैला है।