Jabalpur News: पुलिस अधीक्षक ने किया जनरल परेड का निरीक्षण

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पुलिस विभाग में अनुशासन और अनुशासित जीवनशैली को मजबूती देने वाली परेड परंपरा के तहत आज पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) ने पुलिस लाईन्स स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित जनरल परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात/अपराध) श्रीमती सोनाली दुबे सहित जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, शहर व देहात के थाना प्रभारी तथा कुल 134 अधिकारी/कर्मचारी परेड में शामिल हुए।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने उपस्थित पुलिस बल की परेड, टर्नआउट एवं अनुशासन का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया और बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को मौके पर ही पुरस्कृत किया। परेड के माध्यम से पुलिस बल के मनोबल, अनुशासन और तैयारी का प्रदर्शन किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post