Jabalpur News : संस्कारधानी में अशांति फैलाने की साजिश...!, बाइक से आए युवकों ने पंडाल में फेंका मांस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आधारताल थाना क्षेत्र में गणेश पंडाल के पास मांस और कचरा फेंकने की घटना से शहर में तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।

4 सितंबर की रात करीब 9:15 बजे नीले रंग की पल्सर बाइक पर सवार तीन लोग नेता कॉलोनी स्थित गणेश पंडाल के पास मांस और चिकन सेंटर का कचरा फेंककर फरार हो गए। इसकी जानकारी पंडाल समिति और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी।

श्री बाल गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष अविनाश विश्वकर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही आधारताल पुलिस को बुलाया गया और 5 सितंबर की रात थाने पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई गई।

एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

पुलिस ने अली चिकन सेंटर (रजा चौक) चलाने वाले अहफाज, फैजान और सरफराज के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। इनमें से मुख्य आरोपी अहफाज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

आधारताल थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे ने कहा कि बाकी दोनों आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आक्रोश का माहौल

घटना के बाद स्थानीय हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थाने पहुंचे और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Post a Comment

Previous Post Next Post