दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर के एक रहवासी क्षेत्र में सड़कों पर घूमने वाले डॉग को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में डॉग लवर और स्थानीय लोगों के बीच जमकर बहस होती दिखाई दे रही है।
वीडियो में महिला और पुरुष डॉग लवर खुलेआम लोगों से उलझते नजर आ रहे हैं। वहीं, परेशान लोग सड़कों पर डॉग को खाना देने और उन पर नियंत्रण न रखने पर आपत्ति जता रहे हैं। इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही, लेकिन सिर्फ तमाशबीन बनकर खड़ी दिखाई दी।
लोगों का कहना है कि बधियाकरण के प्रशासनिक दावों के बावजूद डॉग्स की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, डॉग लवर अपने पक्ष पर अड़े रहे और इन पर तर्क-वितर्क करते नजर आए।
वायरल वीडियो के बाद इस मामले पर लोगों की राय बंटी हुई है। कुछ लोग डॉग के प्रति सहानुभूति जता रहे हैं, तो वहीं कई लोग सुरक्षा और बढ़ती संख्या को लेकर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
Tags
jabalpur
