Jabalpur News: थाना बरगी अंतर्गत हुई जघन्य अंधी हत्या का हुआ खुलासा, प्रेम प्रसंग में की गई थी वारदात, 4 आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना बरगी क्षेत्र में हुई जघन्य अंधी हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। प्रेम प्रसंग के चलते युवक की बेरहमी से हत्या की गई थी। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार व अन्य साक्ष्य जप्त किए हैं।

20 अगस्त 2025 को ग्राम बींझा मोड़ के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी। मृतक की शिनाख्त सतेंद्र उइके (उम्र 19 वर्ष), निवासी कुडो बुधवारा, घंसौर जिला सिवनी, के रूप में हुई। जांच में पता चला कि 15 अगस्त को सतेंद्र अपने दोस्तों ददुआ और सचिन यादव के साथ घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।

प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण

मुख्य आरोपी सचिन यादव से पूछताछ में खुलासा हुआ कि सतेंद्र का गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था। युवती के भाई आशीष उर्फ बिहारी ने अपने साथियों ददुआ, शिवदीन और हेमराज के साथ मिलकर सतेंद्र की हत्या की योजना बनाई। 15 अगस्त को सतेंद्र को जंगल में बुलाया गया, जहां पहले उसका गला घोंटा गया, फिर धारदार कड़े से गला रेतकर और बड़े पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को कलकुही घाटी में छुपा दिया गया।

आरोपी गिरफ्तार

विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेन्नई से नागपुर लौट रहे आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में सचिन यादव (18) निवासी कुडो बुधवारा थाना पंसौर जिला सिवनी, ददुआ उर्फ बृजलाल (20) निवासी कुडो बुधवारा पंसौर सिवनी, आशीष उर्फ बिहारी (19) निवासी कुडो बुधवारा घंसौर सिवनी, शिवदीन उड़के (23) निवासी ग्राम ईश्वरपुर थाना घंसौर सिवनी शामिल हैं।

बरामदगी

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त धारदार कड़ा, पत्थर, मोबाइल फोन आदि जब्त किए। आरोपियों पर थाना बरगी में अपराध क्र. 422/25 धारा 103(1), 238.3(5) बीएनएस एवं SC/ST एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस जघन्य हत्या का खुलासा करने में थाना प्रभारी बरगी जितेंद्र पाटकर, चौकी प्रभारी बरगी नगर उप निरीक्षक सरिता पटैल, उप निरीक्षक अकीत मिश्रा, एएसआई राजेंद्र उइके, आरक्षक सतमन, सुधीर कुमार सिंह, अजय शर्मा, शेर सिंह बघेल, मुकेश डेहरिया, मयंक चौरसिया, सतेंद्र मरावी, दुर्गेश झारिया, विपुल कुमार सिंह तथा सायबर सेल के उप निरीक्षक कपूर सिंह मरावी व अरविंद का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post