दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष स्टेशन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कार्रवाई के दौरान 28 वर्षीय शातिर बदमाश विलास गुप्ता को पकड़ा गया।
रेलवे स्टेशन जबलपुर में चेकिंग के दौरान आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन, नगदी 4,000 रुपए और महिंद्रा बोलेरो कार (MP19CB8683) के साथ 10,01,000 रुपए की कीमती सामग्री जप्त की। कुल मूल्य करीब 10,64,000 रुपए बताया गया है।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि यह सामान वह रेलवे स्टेशन से चोरी कर लाया था और बेचने के लिए रखे था। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 790/25, धारा 317(2), 317(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड होने के कारण आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य चोरी के मामलों में पूछताछ की जा रही है।