दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र के राजवाड़ा ढाबे के पास ऑटो चालक पर चाकू से हमला कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो कुख्यात लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल, 4 हजार रुपये नगद, वारदात में प्रयुक्त चाकू और एक्सिस वाहन बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार मंझगवा निवासी बृजेश रजक बीती रात ऑटो लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान राजवाड़ा ढाबे के पास आरोपी राजू थापा और संजय जैसवाल ने उसे रोककर पेट में चाकू मार दिया और मोबाइल व 4 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।
पुलिस ने सरगर्मी से तलाश करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि राजू थापा पर जिले में करीब 24 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जबकि संजय जैसवाल पर 19 अपराध दर्ज हैं। दोनों आरोपी संगठित गैंग संचालित करते हैं। फिलहाल पुलिस दोनों से सघन पूछताछ कर रही है।