दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। श्रीगणेश महोत्सव के समापन अवसर पर आज अनंत चतुर्दशी के दिन सुबह से ही विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने पूरे शहर में कड़े इंतजाम किए हैं। सभी चिन्हित विसर्जन स्थलों पर तीन शिफ्ट में पुलिस बल तैनात किया गया है।
एसपी संपत उपाध्याय के निर्देश पर संबंधित थानों की पुलिस, अतिरिक्त बल और होमगार्ड जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। घाटों पर मौजूद पुलिस फोर्स को रस्सा, हवा भरे ट्यूब, टॉर्च और अन्य आवश्यक सामग्री साथ रखने के निर्देश दिए गए हैं। नाबालिग बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को पानी से दूर रखने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
डीएसपी स्तर के अधिकारी हर घंटे घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं और पीए सिस्टम से लोगों से अपील की जा रही है कि वे गहरे पानी में न जाएं और आपसी सहयोग बनाए रखें।
1 हजार पुलिसकर्मी फील्ड पर, 200 रिजर्व
त्योहार की शांति व्यवस्था के लिए करीब 1 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जबकि 200 जवान रिजर्व रखे गए हैं। 2 दर्जन से अधिक थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त बल लगाया गया है। वरिष्ठ अधिकारी कंट्रोल रूम से पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और आवश्यकता पड़ने पर फील्ड में भी पहुंचेंगे।
ट्रैफिक पुलिस के साथ जिला पुलिस बल भी सक्रिय
विसर्जन जुलूस और शोभा यात्राओं के दौरान ढोल-ढमाके और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस-प्रशासन ने बैरीकेट्स और बैरियर लगाए हैं। ग्वारीघाट, तिलवाराघाट, भेड़ाघाट और लम्हेटाघाट जाने वाले रास्तों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ जिला पुलिस बल भी सक्रिय है।
किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं
विवाद या आपात स्थिति की सूचना पर डायल 112 की एफआरवी तत्काल मौके पर पहुंचेगी। पुलिस कर्मियों को सख्त चेतावनी दी गई है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निर्धारित कुंडों में ही करें विसर्जन
कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी संपत उपाध्याय और नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रतिमाओं का विसर्जन केवल निर्धारित कुंडों में ही करें, ताकि प्राकृतिक जलस्त्रोत प्रदूषित न हों। शहरी ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के बड़े तालाब, नहर और घाटों के आसपास भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।