दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी के कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब 6वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल की पहली मंजिल से अचानक छलांग लगा दी। घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है। छात्रा के हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया है, जबकि कमर में भी गंभीर चोट आई है।
स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में छात्रा को खुद ही छलांग लगाते हुए देखा गया। घटना के बाद बच्चे सहम गए और स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। शिक्षकों ने तुरंत छात्रा को संभाला और उसे पिपलानी स्थित बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है।
सूचना मिलते ही गोविंदपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। पुलिस का कहना है कि छात्रा, उसके परिवार और सहपाठियों से पूछताछ के बाद ही असली वजह सामने आएगी। वहीं, स्कूल प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि बच्चों की सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
अस्पताल में छात्रा का सीटी स्कैन और अन्य मेडिकल जांच कराई जा रही है। छात्रा की मौसी पिंकी अस्पताल में मौजूद हैं। बताया गया कि छात्रा पांच बहनों में सबसे छोटी है। उसके पिता गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में काम करते हैं, जबकि मां इस समय चेन्नई में हैं।
परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य बताई जा रही है। छात्रा की दो बड़ी बहनें एलएलबी की पढ़ाई कर रही हैं, एक 11वीं और दूसरी 8वीं कक्षा में पढ़ती है।