दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया था। हत्या के 97 दिन बाद मेघालय पुलिस की एसआईटी ने शुक्रवार शाम शिलॉन्ग कोर्ट में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह समेत 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
पत्नी और प्रेमी बने मुख्य आरोपी
चार्जशीट के अनुसार, सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह पर राजा की हत्या का आरोप है। इनके अलावा तीन और आरोपियों को हत्या में शामिल बताया गया है। सभी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। वहीं, प्रॉपर्टी डीलर शीलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और सुरक्षा गार्ड बलबीर पर सबूत नष्ट करने और छुपाने का आरोप लगाया गया है। ये तीनों जमानत पर हैं।
होटल फुटेज बना अहम सबूत
22 मई को होटल के सीसीटीवी में सोनम को जैकेट निकालते हुए देखा गया था। यह फुटेज 6 जून को पुलिस के हाथ लगा और जांच में अहम सबूत साबित हुआ।
परिवार को देर रात मिली जानकारी
शुक्रवार रात पुलिस ने बयान जारी कर चार्जशीट दाखिल होने की जानकारी दी। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि उन्हें भी इसी दौरान इसकी सूचना मिली और उन्होंने तुरंत अपने वकील से बात की।
शादी के 11 दिन बाद हत्या
राजा रघुवंशी की 11 मई को सोनम से शादी हुई थी। 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय पहुंचे। 22 मई को सोहरा की यात्रा के दौरान राजा की हत्या की गई। 2 जून को शिलॉन्ग की खाई में उसका शव मिला। पोस्टमॉर्टम में सामने आया कि उसकी हत्या पेड़ काटने वाले हथियार से की गई थी।
सोनम गाजीपुर से गिरफ्तार
घटना के बाद सोनम फरार हो गई थी। 9 जून को वह यूपी के गाजीपुर के एक ढाबे पर मिली, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया। इस मामले में कुल 8 आरोपियों को पकड़ा गया, जिनमें से तीन जमानत पर बाहर हैं।