दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। राज्य साइबर सेल ने कैडबरी की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो ठगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं और दिल्ली-हरियाणा से फर्जी कॉल सेंटर संचालित कर रहे थे। आरोपी इंटरनेट से फ्रेंचाइजी लेने वालों का डेटा चोरी कर ट्रू कॉलर पर नकली आईडी बनाते और लाखों की ठगी कर लेते थे।
इस तरह करते थे ठगी
आरोपी गूगल पर उन लोगों का डेटा चुराते थे जो किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी सर्च करते थे। इसके बाद उन्हें कॉल कर कंपनी का प्रतिनिधि बनकर पॉलिसी समझाते और भरोसा जीतकर मोटी रकम डिपोजिट कराने का दबाव बनाते। इसी जाल में ग्वालियर के कारोबारी प्रदीप सेन फंस गए थे, जिनसे ठगों ने 5.70 लाख रुपए हड़प लिए।
एक साल की जांच के बाद सफलता
इस मामले की शिकायत प्रदीप सेन ने करीब एक साल पहले की थी। तभी से उप निरीक्षक हिमानी पाठक, शैलेन्द्र सिंह राठौर और टीम लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। आखिरकार साइबर सेल को सफलता मिली और दिल्ली से मनीष गुप्ता और दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया।
बिहार से सीखी ठगी की तकनीक
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने ठगी के तरीके बिहार के छपरा से सीखे थे। वे अलग-अलग जिलों में अपने दलालों के जरिए पैसे ट्रांसफर करवाते थे ताकि पुलिस तक सीधी पहुंच न बन सके।
पुलिस अब अन्य साथियों की तलाश में
डीएसपी संजीव नयन शर्मा ने बताया कि यह गिरोह काफी संगठित है। इनके अन्य साथियों की पहचान कर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से और भी बड़ी ठगी के मामलों का खुलासा हो सकता है।