MP News: भेड़िए ने ग्रामीण व बच्चों पर किया हमला, गांव में दहशत का माहौल

दैनिक सांध्य बन्धु छिंदवाड़ा। परासिया क्षेत्र के ग्राम पंचायत भोकई के ग्राम तुमड़ी में शनिवार दोपहर भेड़िए ने ग्रामीण पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में 40 वर्षीय महताप नागवंशी पिता बखतलाल नागवंशी के दोनों हाथों में गहरी चोटें आईं। ग्रामीणों ने घायल को शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए भर्ती कर लिया है।

पहले भी बच्चों को बनाया निशाना

इससे पहले भेड़िया गांव के चार बच्चों पर हमला कर चुका है। ग्राम डुंगरिया तितरा में आंगन में बैठी 6 वर्षीय बच्ची आराध्या, महेश डेहरिया और उमेश बनवारी पर हमला किया गया। आराध्या के गले पर जबकि महेश और उमेश के हाथ-पैर पर गहरी चोटें आईं।

पालतू पशु भी नहीं बचे

डुंगरिया गांव में भेड़िए ने सात पालतू पशुओं—गाय, भैंस और बकरियों को भी काटकर घायल कर दिया और फिर जंगल की ओर भाग गया।

गांव में फैली दहशत

लगातार हमलों से तुमड़ी और डुंगरिया गांव में दहशत का माहौल है। शनिवार को महताप नागवंशी पर हुए हमले के दौरान ग्रामीणों ने शोर मचाकर भेड़िए को खदेड़ा, लेकिन उसकी दहशत अभी भी बरकरार है। ग्रामीणों ने प्रशासन से भेड़िए को पकड़ने और सुरक्षा के कड़े इंतजाम की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post