दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव से ठीक एक दिन पहले 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर होने वाला NDA सांसदों का डिनर कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के घर पर प्रस्तावित बीजेपी सांसदों का डिनर भी रद्द कर दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक यह फैसला पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और गुजरात सहित कई राज्यों में आई भीषण बाढ़ की स्थिति को देखते हुए लिया गया है। पीएम मोदी बाढ़ प्रभावित राज्यों का दौरा करेंगे और हालात की समीक्षा बैठक लेंगे।