दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बीते दिनों गढ़ा थाना क्षेत्र में पिशनहारी की मढिया स्थित सिंघई पेट्रोल पंप के पास पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों में राजू खटीक, राज उपाध्याय और हमला करवाने वाला मास्टर माइंड स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल का डायरेक्टर अमित खरे शामिल हैं। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
पीड़ित पत्रकार सुनील सेन ने बताया कि मामला तब शुरू हुआ जब उन्होंने अपने निजी चैनल के माध्यम से स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल में चल रहे फर्जीवाड़े का लगातार खुलासा किया। इसी वजह से अस्पताल संचालक अमित खरे ने अपने गुर्गों से उन्हें धमकियां दिलवानी शुरू कीं। कुछ समय पहले देर रात खबर कवरेज से लौटते समय उनके ऊपर कार में सवार चार बदमाशों ने हथियारों से हमला कर दिया।
Tags
jabalpur