Jabalpur News: धान की फसल में डालने का पाउडर व यूरिया चोरी करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार


दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना मझोली पुलिस ने खेत में डालने वाली दवाएं व खाद चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 12,950 रुपये कीमत का चोरी गया सामान बरामद किया है।

मामला ऐसे आया सामने

खबरा निवासी किसान बबलू पटेल ने थाना मझोली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने अपनी धान की फसल में डालने के लिए जटऊ पाउडर 15 किलो, एटिना पाउडर 500 ग्राम, 19-19 पाउडर 3 किलो, श्रीराम कंपनी का 3 बाल्टी पाउडर और 2 बोरी यूरिया खरीदी थी। किसान ने यह सामान अपने भतीजे युवराज पटेल के घर में रखकर ताला लगा दिया था। अगले दिन सुबह जब उसने चैक किया तो पूरा सामान गायब था।

ऐसे पकड़े गए चोर

तफ्तीश में सामने आया कि बीती रात करीब 1:30 बजे आदिकेश और रविन्द्र रैकवार को युवराज पटेल के मकान से खिड़की खोलकर खाद और दवाएं निकालते देखा गया। दोनों आरोपियों की तलाश की गई, और पुलिस ने आदित्य रैकवार (19) एवं रवि रैकवार (36), निवासी ग्राम खबरा को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना स्वीकार किया और उनकी निशानदेही पर चोरी गया पूरा सामान बरामद कर लिया गया।

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post