Jabalpur News: गिट्टी के अवैध परिवहन में लिप्त हाईवा की टक्कर से भैंस की मौत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मझौली थाना अंतर्गत चौकी इंद्राना क्षेत्र में सुबह बड़ा हादसा हो गया। ग्राम बनखेड़ी गिरुआ नाला के पास अवैध गिट्टी से भरे हाईवा ने सड़क पर चल रही भैंस को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी सत्य नारायण कुशवाहा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद थी। मृत भैंस के स्वामी सुग्रीव पटेल (55) निवासी ग्राम गुर्दा ने घटना सुबह करीब 8 बजे होने की जानकारी दी।

हाईवा क्रमांक एमपी 15 एचए 1708 का चालक संजय बर्मन (25) निवासी ग्राम छपरा थाना बहोरीबंद जिला कटनी है। पूछताछ में आरोपी ने वाहन का रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा और परिवहन अनुज्ञप्ति तो प्रस्तुत किए, लेकिन ई-खनिज (रॉयल्टी) से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखा सका।

आगे पूछताछ में पता चला कि हाईवा सुशील यादव (31) निवासी शर्मा कॉलोनी थाना गोसलपुर का है, जिसके कहने पर चालक बिना रॉयल्टी की गिट्टी लोडकर परिवहन कर रहा था।

पुलिस ने आरोपी चालक और वाहन स्वामी के खिलाफ धारा 281, 325, 303(2), 317(5) बीएनएस तथा म.प्र. अवैध खनन परिवहन भंडारण निवारण अधिनियम 2006 के उपनियम 18(5) और म.प्र. खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 4/21 के तहत प्रकरण दर्ज कर वाहन जप्त कर विवेचना में लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post