Breaking News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर डकैती की कोशिश, पड़ोसी के कैमरे में कैद हुए बदमाश

दैनिक सांध्य बन्धु इंदौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के इंदौर स्थित घर में शुक्रवार देर रात डकैती की कोशिश हुई। पांच से अधिक नकाबपोश बदमाश रात करीब 2 बजे घर में घुसे और ऑफिस की बिजली काटकर पूरा ऑफिस खंगाल डाला। बदमाशों ने लॉकर और दराज तोड़े, लेकिन कोई सामान चोरी नहीं कर पाए।

पटवारी के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे बिजली बंद होने से काम नहीं कर पाए। हालांकि, पड़ोसी नरेंद्र दुबे और राजकुमार ठाकुर के घर में लगे कैमरों में बदमाशों की तस्वीरें कैद हो गईं। इन फुटेज में बदमाशों को पटवारी के घर में घुसते हुए देखा गया।

इलाके में तीन और घरों को बनाया निशाना

बदमाशों ने सिर्फ जीतू पटवारी के घर ही नहीं, बल्कि नगर पंचायत सीएमओ राजकुमार ठाकुर, एमपीईबी अफसर नरेंद्र ठाकुर और आर्य परिवार के घरों में भी सेंधमारी की। सभी घरों की जालियां काटकर बदमाश अंदर घुसे थे।

ढाई घंटे तक सक्रिय रही गैंग

स्थानीय रहवासियों के मुताबिक, बदमाश रात 2 बजे इलाके में घुसे और सुबह 4:30 बजे तक सक्रिय रहे। पुलिस को जानकारी पटवारी के ऑफिस संभालने वाले आशीष शर्मा ने दी।

पुलिस को शक – ‘बांक टांडा गैंग’ पर

सूत्रों के मुताबिक, इस वारदात के पीछे बांक टांडा गैंग का हाथ हो सकता है। तेजाजी नगर थाना पुलिस पहले भी इस गैंग के कई सदस्यों को पकड़ चुकी है, हालांकि कई आरोपी जमानत पर बाहर हैं। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post