दैनिक सांध्य बन्धु पटना (एजेंसी)। बिहार की सियासत में शनिवार को बड़ा हलचल भरा दिन रहा। एक ओर तेजस्वी यादव के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक हुई, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने विकास और रोजगार के वादों से माहौल बनाया।
15 सितंबर तक फाइनल होगी I.N.D.I.A की सीट शेयरिंग
तेजस्वी यादव के आवास पर करीब ढाई घंटे चली इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि “15 सितंबर तक सीट शेयरिंग फाइनल हो जाएगी। कौन सी पार्टी कौन सीट से लड़ेगी, इस पर सहमति बन चुकी है। तेजस्वी यादव इसका औपचारिक ऐलान करेंगे।”
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि 243 सीटों पर चर्चा हुई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पशुपति पारस और झामुमो को भी गठबंधन में समायोजित करने पर बात हुई।
नीतीश का ऐलान: राजपुर से संतोष निराला होंगे प्रत्याशी
सीएम नीतीश कुमार ने बक्सर के राजपुर में आयोजित सभा में संतोष निराला को प्रत्याशी घोषित किया। उन्होंने कहा कि निराला का अनुभव और सामाजिक पकड़ क्षेत्र को नई दिशा देगी।
जहानाबाद में महिला टीचर को DEO का नोटिस
4 सितंबर को एनडीए के बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों से बहस करने वाली शिक्षिका दिप्ती रानी को DEO ने नोटिस जारी किया है। उनसे जवाब मांगा गया है कि उन्होंने आंदोलनकारियों से आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल क्यों किया।
मोकामा में अनंत सिंह की दावेदारी पर जदयू में बवाल
बाहुबली छवि वाले पूर्व विधायक अनंत सिंह मोकामा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने सवाल उठाते हुए कहा कि अनंत अभी पार्टी के सदस्य भी नहीं हैं। उनकी आपराधिक छवि पर भी पार्टी में असहमति है।
नीतीश का बड़ा वादा: 5 साल में 1 करोड़ नौकरियां
भोजपुर में योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि “अगले पांच सालों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देंगे। अब तक 29 लाख युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है।”
साथ ही उन्होंने लालू राज पर हमला करते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति भयावह थी, लेकिन हमारी सरकार ने हालात बदल दिए।