दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरेला के एक गांव से बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 9 माह के मासूम बच्चे ने खेलते-खेलते हरी मिर्च निगल ली। आहार नली में मिर्च फंसने से बच्चे को जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। जब बच्चा लगातार रोता रहा और उल्टी करने लगा, तो परिजन उसे लेकर पहले बरेला स्वास्थ्य केंद्र और फिर नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां ईएनटी विभाग की टीम ने ऑपरेशन कर उसकी आहार नली से मिर्च को निकाला।परिजनों के अनुसार, बच्चा घर के आंगन में खेल रहा था तभी उसके हाथ हरी मिर्च लग गई और उसने उसे मुंह में डाल दिया। इसके बाद रोना और तकलीफ बढ़ने लगी। बरेला स्वास्थ्य केंद्र में शुरू में निमोनिया समझकर इलाज किया गया, लेकिन जब आराम नहीं मिला तो मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।डॉक्टरों ने बताया कि एक्स-रे में मिर्च आहार नली में फंसी दिखी। ईएनटी एचओडी डॉ. कविता सचदेवा और उनकी टीम ने ब्रोंकोस्कोपी की मदद से सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया। अब बच्चा पूरी तरह सुरक्षित और स्वस्थ है।
डॉ. सचदेवा ने बच्चों के परिजनों को चेताया है कि 2 साल से छोटे बच्चों को कभी अकेला न छोड़ें। इस उम्र में बच्चे किसी भी वस्तु को खाने की कोशिश करते हैं, जिससे जान का खतरा हो सकता है। बच्चों के खेलने की जगह को साफ और सुरक्षित रखें।
Tags
jabalpur