दैनिक सांध्य बन्धु दिल्ली। आईपीएल 2025 में रविवार को खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने हैं। अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मैच में जैकब बेथेल ने आरसीबी के लिए डेब्यू किया, वहीं दिल्ली के लिए फाफ डु प्लेसिस की वापसी हुई।
दिल्ली कैपिटल्स ने 19 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं। इस समय ट्रिस्टन स्टब्स और विपराज निगम क्रीज पर मौजूद हैं।
गेंदबाजी में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन किया। भुवनेश्वर कुमार ने 17वें ओवर में दो बड़ी सफलताएं हासिल कीं। उन्होंने केएल राहुल और आशुतोष शर्मा को एक ही ओवर में पवेलियन भेज दिया। वहीं, जोश हेजलवुड ने भी दमदार गेंदबाजी करते हुए अक्षर पटेल को बोल्ड किया और अभिषेक पोरेल को विकेट के पीछे कैच आउट कराया।
यश दयाल ने करुण नायर का महत्वपूर्ण कैच कराया, जबकि क्रुणाल पंड्या ने फाफ डु प्लेसिस का शानदार कैच पकड़ा।
मैच में अब तक गेंदबाजों का दबदबा रहा है, लेकिन दिल्ली के बल्लेबाज संघर्ष कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।