Jabalpur News: देशी पिस्टल और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना अधारताल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक युवक को रंगे हाथ दबोचा है। आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल और एक कारतूस बरामद किया गया है।

थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक, जिसकी उम्र लगभग 20-25 वर्ष है और जो सफेद टी-शर्ट एवं काले रंग की जींस पहने हुए है, महाराजपुर रिछाई रोड पर दुर्गा मंदिर के पास खड़ा है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी। मौके पर मुखबिर के बताए हुलिए का युवक खड़ा मिला, जो पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रित्विक पाण्डे उर्फ पांडू (24 वर्ष), निवासी एमजीएम स्कूल के पीछे हाथीताल, गोरखपुर बताया।

तलाशी के दौरान आरोपी के कमर में पीछे की ओर पेंट के नीचे एक देशी पिस्टल तथा पैंट की बायीं जेब में एक कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत हथियार व कारतूस जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post